पूर्व बार अध्यक्ष मिसबाहउल रहमान के निधन पर शोक की लहर
Sambhal News - गुन्नौर के पूर्व बार अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मिसबाहउल रहमान के निधन से अधिवक्ताओं और स्थानीय समाज में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन को गुन्नौर बार की अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है। शोकसभा में...

बार वेलफेयर एसोसिएशन गुन्नौर के पूर्व बार अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मिसबाहउल रहमान के निधन से अधिवक्ताओं और स्थानीय समाज में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन को गुन्नौर बार की अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता रहमान न केवल कानूनी क्षेत्र में दक्ष थे, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी उनकी सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। उनके निधन पर साथियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जिस जगह को अपने विचार, ज्ञान और कार्यशैली से प्रतिष्ठित किया, उसकी भरपाई संभव नहीं है। उनकी स्मृति में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोकसभा में अम्बरीश, मनोज यादव, राजीव, श्रीकृष्ण भारद्वाज, किशनपाल, अवधेश, जितेंद्र सिंह, बीरेश, आदिल, फजील, प्रदीप, भानुप्रकाश, ब्रह्मराज, मुनीश पाल, नाजिम अली, रागिब उल्ला, अलमास मियां, सुभाष चंद्र, सुखदेव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।