अखंड ज्योति लेकर आ रहे लोगों के साथ 450 किलोमीटर पैदल चलकर आए दो कुत्ते
Sambhal News - ब्लाक बनियाखेड़ा के सभागार में सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे और सुशासन की थीम पर जानकारी दी गई।...
ब्लाक बनियाखेड़ा के सभागार में जनपद संभल के सहायक विकास अधिकारी पंचायत ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली ग्राम पंचायत एवं सुशासन वाली ग्राम पंचायत थीम पर सभी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत सतत विकास के स्थानीय लक्ष्य के 9 थीमों में से थीम नंबर- 6 आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली ग्राम पंचायत एवं थीम -8 सुशासन वाली ग्राम पंचायत हेतु जनपद संभल के विकासखंड बनिया खेड़ा के ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिवों तथा सहायक विकास अधिकारी पर पंचायत का प्रशिक्षण विकास खण्ड बनियाखेड़ा सभागार में किया गया। प्रशिक्षण में डीपीआरसी संभल के सीनियर फैकल्टी डॉ़ नवनीत शेखर सिंह ने प्रधानों को अधिनियम के अनुसार ग्राम पंचायत के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। जिसमें ग्राम पंचायत किस प्रकार कृषि, भूमि विकास, भूमि सुधार, लघु सिंचाई, पशुपालन, लघु उद्योग, ग्रामीण आवास पेयजल, गरीबी उन्मूलन, बाजार और मेले, परिवार कल्याण और बाल कल्याण जैसे लगभग 30 विषयों पर कार्य कर सकती है, के बारे बताया गया। प्रशिक्षक संजय कुमार ने पीडीआई इंडिकेटर के माध्यम से पंचायत पुरस्कारों के विषय में भी जानकारी दी गई। जबकि अधिवक्ता सौरभ के द्वारा ग्राम प्रधानों को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक ने आवरण अग्रवाल ने महिला हितैषी गांव बनाने के लिए की जाने वाली गतिविधियों की भी जानकारी ग्राम प्रधानों को प्रदान की। प्रशिक्षण में कमल कान्त सिंह, बीडीओ नीरज कुमार सिंह,सहायक विकास अधिकारी समेत समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।