अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, युवक की मौत
Sambhal News - गुन्नौर क्षेत्र के गांव नूरपुर में मंगलवार सुबह एक ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें अनिल कुमार की मौत हो गई और उसका मौसेरा भाई गब्बर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को अस्पताल ले गए, जबकि मृतक का शव बिना...

गुन्नौर क्षेत्र के गांव नूरपुर के पास मंगलवार सुबह एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार चल रहा है। वहीं परिजनों ने मृतक के शव को बिना पुलिस कार्रवाई घर ले गए। शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी अनिल कुमार (21) पुत्र सीताराम सिंह गांव के ही रहने वाले अपने मौसेरे भाई गब्बर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के साथ मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर पर सवार होकर जिला बुलंदशहर के नरौरा से गेहूं व भूसा निकालने वाली कटर मशीन खरीदने जा रहे थे। जैसे ही वह गांव से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर पहुंचे ही थे कि अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार अनिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका मौसेरा भाई गब्बर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। गब्बर को नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। वहीं मृतक का शव बिना पुलिस कार्रवाई के घर ले गए। शव घर लाए जाने पर परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि ट्रैक्टर का ब्रेक पैडल खुलने से एक साइड का ब्रेक दब गया, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। अनिल कुमार चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी, जबकि उसके दो बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।