Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Tractor Accident Claims Life of Young Man in Asmoli

ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबा युवक, मौत

Sambhal News - थाना असमोली क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से 35 वर्षीय युवक तालिम की मौके पर ही मौत हो गई। युवक खेत की जुताई कर रहा था जब ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 27 Nov 2024 02:06 AM
share Share
Follow Us on

थाना असमोली क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। थाना असमोली के गांव विलालपत निवासी 35 वर्षीय युवक तालिम पुत्र हसनेन सोमवार की रात दस बजे करीब ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहा था। रात दस बजे करीब वह खेत से सड़क पर ट्रैक्टर चढ़ा रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे तालिम ट्रैक्टर के नीचे बुरी तरह से दब गया। हादसा देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। ट्रैक्टर के नीचे से तालिब को निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें