ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबा युवक, मौत
Sambhal News - थाना असमोली क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से 35 वर्षीय युवक तालिम की मौके पर ही मौत हो गई। युवक खेत की जुताई कर रहा था जब ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के...
थाना असमोली क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। थाना असमोली के गांव विलालपत निवासी 35 वर्षीय युवक तालिम पुत्र हसनेन सोमवार की रात दस बजे करीब ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहा था। रात दस बजे करीब वह खेत से सड़क पर ट्रैक्टर चढ़ा रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे तालिम ट्रैक्टर के नीचे बुरी तरह से दब गया। हादसा देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। ट्रैक्टर के नीचे से तालिब को निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।