महिला ने फांसी लगाकर दी जान
Sambhal News - कोतवाली के मोहल्ला पावर हाउस कालोनी में 24 वर्षीय महिला राखी ने दुपटटा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए उसे परेशान किया जा रहा था। महिला के पति और ससुराल वालों पर...

कोतवाली के मोहल्ला पावर हाउस कालोनी में महिला ने कमरे में बंद होकर दुपटटा गले में डालकर पंखे से लटकर फांसी लगा ली। जानकारी होने पर महिला के मायके वाले व पुलिस मौके पर पहुंच गई। मायके वालों ने दहेज की दहेज की खातिर महिला को परेशान किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम् के लिए भेजा है। मोहल्ला पावर हाउस कालोनी निवासी राखी 24 वर्ष पत्नी अंकुश कुमार का मायका बरेली के आंवला के मोहल्ला गंज में है। राखी की शादी करीब डेढ वर्ष पूर्व अंकुश से हुई थी। उसके एक छह माह की बेटी भी है। अंकुश के पिता बिजली विभाग में लाइनमैन है। जबकि अंकुश प्राइवेट नौकरी करता है। राखी ने शनिवार की शाम पांच बजे कमरा बंद कर फांसी लगा ली। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वह तत्काल उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। तो महिला के ससुराल वाले उसका शव घर ले आए। इसकी जानकारी किसी मोहल्ले वाले ने राखी के मायके वालों व पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। शाम सात बजे करीब मायके वाले भी आ गए। मृतक राखी के भाई अरविंद पुत्र बनवारी लाल ने बताया कि बहन के परिजन लगातार मकान बनवाने के लिए दस लाख रूपये की मांग करते आ रहे थे। जिसके लिए बहन को परेशान किया जा रहा था। उसने बताया कि वह शुक्रवार को ही बहन व उसके सास, पति को समझाबुझाकर गया था। शनिवार को बहन की मौत की सूचना मिल गई। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर व पोस्मार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।