Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Suicide in Lakhanpur Family Dispute Leads to Young Man s Death

गृह कलेश के चलते ग्रामीण ने फांसी के फंदे पर झूलकर की खुदकुशी

Sambhal News - कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर में रविवार को गृहक्लेश के चलते छोटे (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाद के बाद छोटे ने कमरे में जाकर खुद को फंदे पर लटका लिया। बच्चों की चीख सुनकर लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 4 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
गृह कलेश के चलते ग्रामीण ने फांसी के फंदे पर झूलकर की खुदकुशी

कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर में रविवार दोपहर ग्रामीण ने गृहक्लेश के चलते फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी छोटे (35वर्ष)पुत्र कल्लू सिंह का परिवार में विवाद चल रहा था। रविवार की दोपहर घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी ग्रामीण ने घर के कमरे में बंद होकर रस्सी के फंदे पर लटक गया। काफी देर तक जब कमरे का गेट नहीं खुला तो बच्चों ने रोशनदान से देखा तो युवक फंदे पर लटका हुआ था।

जिसे देख बच्चों की चीख निकल गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस व फॉरेसिंक टीम पहुंच गई। पुलिस के सामने ही लोगों ने कमरे का गेट तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण की मौत से बच्चों व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि ग्रामीण का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। पंचनामाभर पोस्टमार्टम को भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें