अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता की मौत, बेटा घायल
Sambhal News - रजपुरा थाना क्षेत्र में गवां-बबराला मार्ग पर केसरपुर गांव के पास पिता-पुत्र की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता दुर्जन सिंह की मौत हो गई और बेटा वीरेश गंभीर रूप से घायल हो गया।...
रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां-बबराला मार्ग पर केसरपुर गांव के पास शुक्रवार को पिता-पुत्र की बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पिता की मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव भीकमपुर जैनी निवासी दुर्जन सिंह (62) और उनका बेटा वीरेश (24) शुक्रवार शाम चार बजे के करीब कस्बा गवां से बाइक पर सवार हो अपने घर जा रहे थे। जैसे ही गवां-बबराला मार्ग पर गांव केसरपुर के समीप पंहुचे उसी समय बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी जिसमें बाइक पर पीछे बैठे दुर्जन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक चला रहा उनका बेटा वीरेश ¦गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल वीरेश को सीएचसी रजपुरा में भर्ती कराया। जहां हालात नाजुक देख चिकित्सक हायर सेंटर रेफर किया है। मृतक दुर्जन सिंह के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। यह घटना परिवार और क्षेत्रवासियों के लिए गहरे दुख का कारण बन गई है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।