Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Road Accident Claims Life of 59-Year-Old Kalyan in Gathna Village

सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

Sambhal News - गांव गोठना निवासी कल्यान (59) की गुरुवार को सड़क हादसे में गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अंतिम संस्कार शुक्रवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 10 Jan 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव गोठना निवासी कल्यान (59) पुत्र खानसहाय की गुरुवार को सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार सुबह राजघाट पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे कल्यान घर से जंगल में शौच करने के लिए निकले थे। जैसे ही वे गांव से बहलोलपुर रोड पर पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने गंगा घाट, राजघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया। इसके बाद परिजनों ने गुन्नौर कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। कल्यान खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी वेगबती और दो पुत्र नेम सिंह और राजेंद्र हैं। कोतवाली पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें