Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलTragic Motorcycle Collision in Rajpura One Dead Two Seriously Injured

दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

रजपुरा थाना क्षेत्र में बबराला-अनूपशहर मार्ग पर बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक अनमोल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घायलों को गुन्नौर सीएचसी में भर्ती किया गया, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 6 Oct 2024 01:29 AM
share Share

रजपुरा थाना क्षेत्र के बबराला-अनूपशहर मार्ग पर गांव तिपेडा के नजदीक दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार फुफेरे मुमेरे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, दूसरे बाईक पर सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं, धरने पर बैठे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में डाक्टर के न होने का आरोप लगाया। शनिवार शाम जनपद व नगर बदायूं इंदिरा चौक सिविल निवासी अनमोल (22) पुत्र सुनील अपनी फुफेरी बहन आदिति (19) पुत्री मुनीश कुमार जनपद बदायूं थाना इस्लामनगर गांव किशेरा इवादुल्ला नगर के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव के तिपेड़ा के नजदीक पहुंचे तो अनूपशहर की ओर से सामने से आ रहे बाइक पर सवार मदनपाल (25) पुत्र खेमकरण निवासी सिमरई थाना जुनावई से भिंड़त हो गई। जिसमें दोनो बाइक पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने एक अनमोल को मृत घोषित कर दिया। घायल मदनपाल व अदिति की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया। अनमोल तीन भाई है। बहन अदिति ने बताया कि कि बड़ा भाई आकाश तीन चार माह पूर्व लापता हो गया है। जिसकी तलाश व मजदूरी के लिए दिल्ली जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया। घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है। अभी कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है।

भाकियू ने लगाया लापरवाही का आरोप

चार दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन के लोगों ने अस्पताल में घायलों का सुमचित इलाज न होने का अभाव जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि उन्होंने मृतक अनमोल को ले जाने वाले शव वाहन के आगे खड़े होकर विरोध जताया। हालांकि मौके पर नायब तहसीलदार बबलू कुमार भी पहुंच गए, जहां भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के कार्यकर्ताऔ ने विरोध जताते हुए कहा कि गुन्नौर सीएचसी चार चिकित्सक की तैनाती बताई जा रही है। लेकिन जब घायल अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। फार्मासिस्ट के भरोसे अस्पताल चल रहा है।

बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार घायल

थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव अटवा निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र किशन लाल शनिवार की शाम छह बजे बाइक से कुढ फतेहगढ़ दवा लेने जा रहा था। जब वह बरी चौराहे के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस से घायल को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें