Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलTragic Incident Bull Stampede Claims Life of 3rd Grade Student in Sejna Village

सांड के हमले में नौ वर्षीय छात्र की मौत, ग्रामीणों में गहरा आक्रोश

- हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव सेजना का मामला, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा पंवासा, संवाददाता। थाना हय

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 7 Nov 2024 07:04 PM
share Share

हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव सेजना में गुरुवार दोपहर सांडों के झुंड ने कक्षा तीन के छात्र की जान ले ली। वह घर से कुछ काम के लिए निकला था, तभी अचानक गली में सांडों का झुंड आ धमका। छात्र को बचने का मौका नहीं मिला और वह गली में दौड़ रहे सांडों की चपेट में आ गया। छात्र की मौत से घर में कोहराम मच गया। गांव सेजना के ग्रामीण प्रदीप का बेटा सनी कक्षा तीन का छात्र था। गुरुवार दोपहर वह घर से किसी काम से निकला। वह पास के गलियारे से गुजर रहा था, तभी अचानक पीछे से दौड़ता हुआ सांडों का झुंड आ गया। छात्र जब तक कुछ समझ पाता, सांड उसको रौंदते हुए गुजर गए। यह देख आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस ने पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। छात्र की मौत से से उसकी मां रानी का रो-रो कर बुरा हाल है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब गांव में सांडों ने किसी की जान ली हो। इससे पहले भी सांड के हमलों में मौतें हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें