Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Fire in Hakimpur Village Claims Life of Elderly Farmer

झोपड़ी में लगी आग, जलकर वृद्ध किसान की मौत

Sambhal News - जुनाबई थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव में बुधवार रात एक झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें सो रहे वृद्ध किसान बुद्धी सिंह की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग की चपेट में आने से किसान के एक बैल को भी जलने का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 16 Jan 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on

जुनाबई थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव में बुधवार रात झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में सो रहे वृद्ध किसान की जिंदा जलकर मौत हो गई। झोपड़ी में बंध रहा पशु भी झुलस गया।किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के हकीमपुर गांव निवासी वृद्ध किसान बुद्धी सिंह बुधवार रात को झोपड़ी में सो रहे थे। तभी रात्रि करीब 3:30 बजे अज्ञात कारणों के चलते किसान की झोपड़ी आग लग गई। आग की चपेट में आने से किसान की जिन्दा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि झोपड़ी में बंध रहे किसान के दो बैलों में से एक बैल झुलस गया।किसान की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।सूचना उपरांत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें