धान की निकासी करते समय कटर मशीन में आय किसान, दर्दनाक मौत
बहजोई थाना क्षेत्र के गांव किसौली में एक किसान कटर मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसकी मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के...
बहजोई थाना क्षेत्र के गांव किसौली में शुक्रवार दोपहर धान की निकासी करते समय किसान कटर मशीन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव किसौली निवासी मुनाजिर (28) पुत्र सुलेमान शुक्रवार दोपहर परिजनों के साथ कटर मशीन से धान की निकासी कर रहा था। तभी अचानक से कटर मशीन का एक बोल्ट खुल गया। किसान चलती मशीन पर बोल्ट टाइट कर रहा था। तभी मशीन में कपड़ा आ गया और किसान मशीन की चपेट में आ गया। चीख-पुकार सुनकर किसान के भाई इलियास ने ट्रैक्टर बंद कर दिया, लेकिन जब तक किसान की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद आसपास के खेत में काम कर रहे लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने किसान के शव को कड़ी मश्क्कत के बाद कटर मशीन से बाहर निकाला। किसान की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में चीख पुकार मच गई और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण खेत पर पहुंच गए। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस की दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसान की मौत से पत्नी साहिना, मां हसीना का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।