सिरसी में गाड़ी से चोकर उतारते समय पल्लेदार बेहोश, मौत
नगर पंचायत क्षेत्र में एक दुकानदार के पल्लेदार तहजीब आलम की चोकर की गाड़ी उतारते समय बेहोश होकर गिरने से मौत हो गई। अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया। मृतक के तीन बच्चे और पत्नी नगमा का...
नगर पंचायत क्षेत्र में एक निजी दुकानदार की दुकान पर कार्यरत पल्लेदार की चोकर की गाड़ी उतारते समय बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के कस्बा सिरसी में तहजीब आलम पुत्र रफीक आलम 34 वर्ष निवासी मौहल्ला सराए सादक पल्लेदारी का काम करता है। शुक्रवार को नीटू पुत्र सुरेंद्र की दुकान पर तहजीब आलम अपने साथी पल्लेदारों के सुबह दस बजे बराही रोड पर चोकर की गाड़ी उतार रहा था। वह आचनक बेहोश होकर गिर पड़ा। उसके साथी उसको लेकर दौड़े सम्भल के निजी अस्पताल में दिखाया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी नगमा का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन बच्चे दो लड़के व तीन लड़कियां है। मृतक की सादी संभल के रुकुनुद्दीन सराए से 14 वर्ष पहले हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।