Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Death of 12-Year-Old Student Due to Fever Sparks Outrage in Sirsi

बुखार से छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Sambhal News - जनपद सिरसी में बुखार से 12 वर्षीय छात्र सादिक रजा की मौत हो गई। पिछले एक महीने में कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी जारी है। छात्र को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 19 Nov 2024 08:08 PM
share Share
Follow Us on

जनपद में बीते एक माह में बुखार से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग बेखबर है। मंगलवार को नगर पंचायत सिरसी में बुखार से अब छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। छात्र की मौत से माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। सिरसी के मोहल्ला गिन्नौरी निवासी शौकत मेंहदी के बेटे सादिक रजा (12) को दो दिन पहले बुखार आया था। उसके बाद परिजन छात्र को उपचार के लिए सिरसी के निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां उसका उपचार चला, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सोमवार की शाम परिजन छात्र को उपचार के लिए संभल के निजी अस्पताल ले गए। जहां छात्र की हालत बिगड़ने लगी। उसके बाद चिकित्सक ने छात्र को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। परिजन मुरादाबाद ले गए और अस्पताल में भर्ती करा दिया। मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान छात्र ने दमतोड़ दिया। जैसे ही परिजन छात्र के शव को लेकर घर पहुंचे तो परिवार में चीख-पुकार मच गई और शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने मंगलवार की शाम को शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। मृतक छात्र के पिता ने बताया कि सादिक रजा सिरसी के एक निजी स्कूल में कक्षा छह का छात्र था और वह मेरा इकलौटा बेटा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें