Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Bike Collision Near Barrie Bridge One Dead Two Injured

बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

Sambhal News - चन्दौसी के इस्लामनगर स्थित बर्रई पुल पर बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां परिजनों के बीच हंगामा हुआ। पुलिस ने दो युवकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 8 Oct 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on

चन्दौसी- इस्लामनगर स्थित बर्रई पुल के पास बाइकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में दोनों के परिजन आपस में भिड़ गए और जमकर हंगामा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। सोमवार की शाम थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव फतेहपुर डाल निवासी 50 वर्षीय नन्हें खां उसके भाई अली मोहम्मद पुत्र नन्नू व फुफेरे भाई अली शेर पुत्र रजब अली एक बाइक पर सवार होकर थाना इस्लामनगर के गांव सुल्तानगढ़ दफन में जा रहे थे। जबकि बाइक नन्हें खां चला रहा था। दोपहर 2:30 बजे बाइक सवार तीनों भाई इस्लामनगर रोड स्थित कोतवली क्षेत्र के बर्रई पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक पर सवार तीनों भाई व दूसरी बाइक पर सवार समीर पुत्र इंदाज अली निवासी कस्बा व थाना इस्लामनगर घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची। जहां चिकित्सक ने नन्हें खां को देखते ही मृत घोषित कर दिया। घायल अलीशेर, अली मोहम्मद व समीर का उपचार शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी सीएचसी पहुंच गई और दोनों पक्षों के परिजन भी आ गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक नन्हें के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

--------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें