Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Bike Collision in Asmoli One Dead in Tanda Gumsani Road Accident
दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत
Sambhal News - असमोली में टांडा गुमसानी रोड पर गांव बांसवाड़ा के पास दो बाइकों की टक्कर में रामप्रसाद की मौत हो गई। वह अपनी टीवीएस लूना लेकर घर से जा रहा था, तभी उसकी बाइक अंकुर की बाइक से टकरा गई। पुलिस ने शव को...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 2 Dec 2024 01:01 PM
असमोली(संभल)। थाना क्षेत्र के टांडा गुमसानी रोड पर गांव बांसवाड़ा के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। रामप्रसाद पुत्र हरदेव अपने घर से अपनी टीवीएस लूना को लेकर गुमसानी आ रहा था।
जैसे ही वह गांव भैसोड़ा के पास पहुंचा तभी सामने की दिशा से आ रही अंकुर पुत्र रवि निवासी गुमसानी के बाइक से टक्कर हो गई जिससे रामप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची असमोली पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।