Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Accident Three-Month-Old Baby Dies After E-Rickshaw Collision with Speeding Bike

ई-रिक्शा से टकराई बाइक, मां की गोद से छिटकर मासूम की मौत

Sambhal News - हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे तीन महीने का बच्चा सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मां यास्मीन गंभीर रूप से घायल हुई हैं। हादसा होने पर परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 6 Dec 2024 02:01 AM
share Share
Follow Us on

हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के कस्बा में गुरुवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक तेज रफ्तार बाइक ने ई-रिक्शे में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा में सवार महिला के हाथ से तीन माह का बेटा छूटकर सड़क पर गिर गया। मासूम के गिरते ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ई-रिक्शा व बाइक को चौकी ले आई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के मोहल्ला गिन्नौरी वार्ड नंबर दस निवासी यास्मीन पत्नी वारिस तीन महीने के बेटे हारिस को लेकर ई रिक्शा में बैठकर मैरिज हाल से दावत खाकर लौट रही थी। जैसे ही ई-रिक्शा ने रोड पार किया तो संभल की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने ई-रिक्शे में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां की गोद में बैठा तीन महीने का हारिस उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। तभी हाल में खाना खा रहे लोग एकत्र हो गए और बच्चे ओर मां को इलाज के लिए संभल के निजी अस्पताल ले कर दौड़े। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया। परिजनों ने बताया कि मृतक के बच्चे की मां यासीन की हड्डी टूट गई। जिसका संभल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मासूम का पिता वारिस दिल्ली में जींस का कार्य करता है। मौत की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक हारिस को बिना पुलिस कार्यवाही किए उसको पैतृक कब्रिश्तान में दफन कर दिया गया। जबकि बाइक सवार कमल पुत्र प्रेम सिंह ग्राम शहदपुर जयराम थाना असमोली को पुलिस ने घायल अवस्था में संभल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें