Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Accident Student Killed by Roadways Bus in Gunaur Family Devastated

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को रौंदा, छात्र की मौत

Sambhal News - गुन्नौर क्षेत्र के आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर रविवार को एक छात्र अमन को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। साथी ब्रजेश घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 23 Dec 2024 01:16 AM
share Share
Follow Us on

कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद हाईवे पर गांव कैल के निकट रविवार को बाइक सवार छात्र को रोडवेज बस ने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। जबकि साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जनपद बदायूं के गांव करियाबैन निवासी अमन (18) पुत्र कैलाश एक सप्ताह से पहले गुन्नौर कोतवाली के गांव सिरौरा के मजरा नगलिया में बहन के घर आया था। रविवार को अमन बाइक से साथी ब्रजेश के साथ बाइक से भकरौली की साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेने जा रहा था। जैसे ही वह गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव कैल हाईवे पर पहुंचा तो बहजोई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बाइक सवार छात्र को रौंद दिया। जिसमें बाइक पर सवार अमन व ब्रजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जबकि रोडवेज चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। जहां चिकित्सक ने घायल अमन को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल। परिजनों ने बताया कि अमन सात भाई बहन हैं। अमन कक्षा 10 का छात्र था। गुन्नौर कोतवाली प्रभारी ओपी गौतम ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में लेकर थाने ले आए। शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें