बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक घायल
Sambhal News - शनिवार को आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। बबराला निवासी इरशाद की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 03:45 AM

शनिवार को आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बबराला के साहूकारा मोहल्ला निवासी इरशाद पुत्र हामिद अहमद की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, इरशाद किसी काम से गुन्नौर गया था और लौटते समय हीरापुर (इटउआ) गांव के पास उसकी बाइक डिवाइडर से भिड़ गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर भेजा गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक होने पर इरशाद को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।