लिंटर डालते समय छत से गिरे राजमिस्त्री की उपचार के दौरान मौत
Sambhal News - हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के कस्बा सिरसी में एक राजमिस्त्री शनिवार को छत पर लेंटर डालते समय गिर गया, जिससे उसकी गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार में शोक की लहर दौड़ गई...
हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के कस्बा सिरसी में बीते शनिवार छत पर लेंटर डालते समय राजमिस्त्री गिर गया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। राजमिस्त्री की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का सुपुर्दे खाक कर दिया। कस्बा सिरसी के मोहल्ला मोहल्ला गिन्नौरी निवासी मोहम्मद युनुस (40) राजमिस्त्री का काम करता था। शनिवार को कस्बा के मोहल्ला सादक सराय निवासी पीरबख्श के मकान की दूसरी मंजिल पर लेंटर डालने गया था। राजमिस्त्री लेंटर को समतल कर रहा था। तभी वह छत से बराबर वाली छत पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर राजमिस्त्री के परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में उपचाार के निजी अस्पताल ले गए। जहां शनिवार देर रात उपचार के दौरान राजमिस्त्री की मौत हो गई। राजमिस्त्री की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौत के बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो परिवार में चीख पुकार मच गई और शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। राजमिस्त्री की मौत से पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।