बरात में जाते समय बस पहिए के नीचे आया अधेड़, मौत
कोतवाली क्षेत्र के नगर बबराला में एक अधेड़ की बस के पहिए से दबकर मौत हो गई। विनोद गोस्वामी अपने दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे। भीड़ के कारण बस रुकी और वह नीचे गिर गए। अस्पताल में डॉक्टर ने...
कोतवाली क्षेत्र के नगर बबराला में रेलवे स्टेशन के नजदीक बस के पहिए से नीचे दबकर एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस से नीचे दबे अधेड़ को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिला बुलंदशहर थाना जहांगीराबाद विवेकानंद चौक के रहने वाले विनोद गोस्वामी पुत्र राजेंद्र गोस्वामी (50) रविवार को मोहल्ले के ही रहने वाले रामफल गिरी के बेटे लालाराम गिरी की शादी थी। उसकी बरात में शामिल होकर वह बस द्वारा संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव पंवारी जा रहा था। जैसे ही वह बबराला रेलवे स्टेशन के नजदीक बने रेलवे फाटक पर पहुंचा तो वहां अधिक भीड़ होने के चलते बस रोक दी गई। इसी दौरान विनोद बस से उतरकर नीचे खड़े हो गए। बस को आगे पीछे करने के चक्कर में विनोद गोस्वामी बस के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में बस में सवार अन्य लोगों ने उसे गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गुन्नौर पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुन्नौर कोतवाली प्रभारी ओपी शर्मा ने बताया कि बस के नीचे दबने से अधेड़ की मौत हुई है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है फिलहाल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मातम में बदली शादी की खुशियां
विनोद गोस्वामी की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। विनोद के बेटे अतुल ने बताया कि फोन द्वारा हादसे की सूचना दी गई है। पापा की अचानक मौत हो जाना अचरज की बात है। गोस्वामी एक बस चालक थे जो मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। विनोद दो बेटे व तीन बेटियां छोड़कर गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।