Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलTragic Accident in Rajpura Pickup Hits Nine Near Ganga Four Dead Including Two Brothers

सड़क किनारे बैठे लोगों को पिकअप ने रौंदा, चार की मौत, पांच घायल

रजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण हादसे में अनियंत्रित पिकअप ने गंगा किनारे बैठे नौ लोगों को रौंद दिया। इस घटना में दो सगे भाईयों समेत चार की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 16 Sep 2024 01:27 PM
share Share

रजपुरा थाना क्षेत्र के गंवा अनूपशहर मार्ग पर दीपपुर डांडा के पास सोमवार सुबह भीषण हादसा हुआ। गंगा किनारे बाढ़ का जल स्तर देखने को नौ लोगों को अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया। जिसमें दो सगे भाईयों समेत चार की मौके पर मौत हो गई। जबकि घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग पहुंच गए। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों को देख चीख पुकार मच गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही घायलों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया। घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने सड़क पर ही जाम लगा दिया। सूचना पर एएसपी अनुकृति शर्मा भी पहुंच गई और लोगों से वार्ता कर रही है। इधर, लोगों ने पिकअप को चालक समेत पकड़ कर पुलिस को दे दिया। लेकिन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। मगर ग्रामीणों ने फिर से उसे पकड़ लिया। घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

रजपुरा थाना क्षेत्र के भोपतपुर की मढैय्या गांव निवासी ओम प्रकाश 40 पुत्र अतर सिंह, गंगा प्रसाद 45 पुत्र भाय सिंह, निरंजन

30 पुत्र पन्ना लला, जमुना सिंह 60 पुत्र भाय सिंह, अवधेश 25 पुत्र निरंजन, लीलाधर 60 पुत्र भादराम, धारामल 40 पुत्र अमर सिंह, ओमपाल 32 पुत्र प्रेमपाल, पूरन 45 पुत्र सूखाराम दीपपुर डांडा के पास गंगा किनारे बैठ कर पानी की स्थिति देख रहे थे। वह आए दिन वहां सुबह के समय बैठते हैं। सोमवार को भी वह सुबह सभी लोग बैठे थे। तभी गवां की ओर से आ रहे अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। जिसमें लीलाधर, धारामल, ओमपाल व प्रेमपाल की मौके पर मौत हो गई। घायलों को सीएचसी रजपुरा में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। सूचना पर पहुंची एएसपी अनुकृति शर्मा लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। घटना से भोपतपुर गांव में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें