घोड़ाबुग्गी से टकराई बाइक, एक की मौत, दो घायल
Sambhal News - कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर में तेज रफ्तार बाइक की घोड़ बुग्गी से टक्कर में युवक बबलू की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का...
कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर की पुलिस के निकट मंगलवार शाम को तेज रफ्तार बाइक घोड़ बुग्गी से टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए कहा तो परिजन उग्र हो गए। उन्होंने डक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव पोस्टमार्टम भेजने से मना करते हुए अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव पवसरा निवासी बबलू (23) पुत्र विजयपाल मंगलवार को साथी नरेंद्र व उमेश के साथ बाइक पर सवार होकर रोडवेज बस में बैठने जा रहे थे। जैसे ही वह गुन्नौर के निकट दौलतपुर पुलिया पर पहुंचे तो घोड़ा बुग्गी में बाइक टकरा गई। जिसमें बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने घायलों को आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। जहां बबलू की मौत हो गई। जबकि नरेंद्र की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक बबलू चार बहन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के बड़े भाई वीरेश व ललतेश की शादी हो चुकी है। मृतक बबलू अविवाहित था। जबकि, छोटी बहन सीमा की भी शादी नहीं हुई। युवक की मौत से माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है। अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।