Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Accident College Student Dies After Being Hit by Bike in Alawalpur

सड़क किनारे खड़ी छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

Sambhal News - बनियाठेर क्षेत्र के अलावलपुर चौराहे पर 21 वर्षीय छात्रा प्रीति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे और बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 6 March 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे खड़ी छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

थाना बनियाठेर क्षेत्र के अलावलपुर चौराहे पर कालेज जाने के लिए सहेली का इंतजार कर रहीं छात्रा को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। परिजन उसे व बाइक सवार को सरकारी अस्पताल लेकर आये। उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई। थाना बनियाठेर के गांव काजी बेहटा निवासी प्रीति 21 पुत्री भारत सिंह चन्दौसी के एसएम कालेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह बुधवार सुबह दस बजे कालेज जाने के लिए अलावलपुर चौराहे पर अपनी सहेली का इंतजार कर रहीं थी। इसी दौरान पंवासा की ओर से तेज रफ्तार बाइक से चिन्दू पुत्र चरन सिंह निवासी करसरा थाना बिलारी पहुंचा और उसने प्रीति को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई। बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर छात्रा के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों को एंबुलेंस से चन्दौसी सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां कुछ समय बाद उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई। प्रभारी निरीक्षक रामवीर सिंह ने बताया कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें