हादसे में दो लोगों की मौत के बाद परिवार में पसरा मातम
गुन्नौर के मोहल्ला टंकी निवासी जावेद और गढ़िया गांव के रंजीत की एक हादसे में मौत हो गई। जावेद चूरन-चटनी और देसी दवा बेचता था, जबकि रंजीत बाइक रिपेयरिंग का काम करता था। जावेद की पत्नी शबाना और रंजीत के...
गुन्नौर के मोहल्ला टंकी निवासी जावेद गांव-गांव फेरी लगाकर चूरन-चटनी और देसी दवा बेचने का काम करता था जबकि गढ़िया गांव निवासी मृतक रंजीत चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और बाइक रिपेयरिंग का काम करता था। हादसे में जावेद की मौत के बाद परिवार में भाई जुनैद, मां मीमा और पत्नी शबाना के अलावा बेटी अनम, बेटा आसिफ, मोहम्मद शान समेत पांच बच्चे बचे हैं। पति की हादसे में मौत के बाद मृतक की पत्नी शबाना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उसके ऊपर पांच बच्चों की परवरिश और पढ़ाई-लिखाई का बोझ आ गया। वहीं मृतक रंजीत जुनाबई में बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। रंजीत की मौत से भाईयों और मां ओमवती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।