बाइक से गिरकर बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव में सोमवार को एक दुखद हादसे में 70 वर्षीय माधुरी देवी की बाइक से गिरकर मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सोमवीर, जो उन्हें रिश्तेदारी ले जा रहा था, ने...

धनारी थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव के पास सोमवार को एक दुखद हादसे में बाइक से गिरकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, गांव मझोला फत्तेहपुर निवासी सोमवीर पुत्र महेंद्र सिंह अपनी मां माधुरी देवी (70 वर्ष) को बाइक से रिश्तेदारी में पिनौनी ले जा रहे थे। जब वे कीरतपुर गांव के पास पहुंचे, तभी अचानक दो सांड लड़ते हुए सड़क पर आ गए। अचानक सामने आए सांडों को देखकर सोमवीर ने जैसे ही ब्रेक लगाए, माधुरी देवी बाइक से असंतुलित होकर सिर के बल सड़क पर गिर पड़ीं।
गंभीर रूप से घायल माधुरी देवी को ग्रामीणों की मदद से तत्काल एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी बहजोई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर फैल गई। जब परिजन शव लेकर शाम को गांव पहुंचे, तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतका के पुत्र सोमवीर, मुकेश और बेटियाँ सुमन व नीरू का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के पारंपरिक रीति से अंतिम संस्कार कर दिया। गांव में माधुरी देवी की मौत से गहरा शोक व्याप्त है और ग्रामीणों ने दुर्घटना को बेहद दुःखद बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।