घर के बाहर खेल रही मासूम को कार ने रौंदा, मौत
Sambhal News - कोतवाली क्षेत्र के गांव रंपुरा में तीन वर्षीय बच्ची रानी खेलते समय तेज गति से आ रही कार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...
कोतवाली क्षेत्र के गांव रंपुरा में घर के बाहर खेल रही मासूम बालिका को कार ने रौंद दिया। इससे बालिका की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सोमवार को शाम साढ़े चार बजे करीब गांव रम्पुरा निवासी बोबी पुत्र छोटे लाल की तीन वर्षीय मासूम बेटी रानी घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी। तभी घर के सामने से तेज गति गुजर रही कार ने मासूम को रौंद दिया। इससे मासूम बुरी तरह से घायल हो गई। इस बीच चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। हादसा देख आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। आनन-फानन परिजन निजी वाहन से मासूम को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार को लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
--
संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग की मौत
बहजोई। थाना धनारी में साप्ताहिक बाजार में सामान लेने गए बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई लाया गया। जहां चिकित्सक ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक सोमवार की शाम थाना धनारी के गांव चूरामन की मढैय्या निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग बाबूराम पुत्र चिंतामल बाजार में सामान लेने गए थे। अचानक से हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।