Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Accident 3-Year-Old Girl Killed by Car in Rampura Family Devastated

घर के बाहर खेल रही मासूम को कार ने रौंदा, मौत

Sambhal News - कोतवाली क्षेत्र के गांव रंपुरा में तीन वर्षीय बच्ची रानी खेलते समय तेज गति से आ रही कार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 4 Nov 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव रंपुरा में घर के बाहर खेल रही मासूम बालिका को कार ने रौंद दिया। इससे बालिका की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सोमवार को शाम साढ़े चार बजे करीब गांव रम्पुरा निवासी बोबी पुत्र छोटे लाल की तीन वर्षीय मासूम बेटी रानी घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी। तभी घर के सामने से तेज गति गुजर रही कार ने मासूम को रौंद दिया। इससे मासूम बुरी तरह से घायल हो गई। इस बीच चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। हादसा देख आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। आनन-फानन परिजन निजी वाहन से मासूम को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार को लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

--

संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग की मौत

बहजोई। थाना धनारी में साप्ताहिक बाजार में सामान लेने गए बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई लाया गया। जहां चिकित्सक ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक सोमवार की शाम थाना धनारी के गांव चूरामन की मढैय्या निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग बाबूराम पुत्र चिंतामल बाजार में सामान लेने गए थे। अचानक से हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें