Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलTraffic Safety Meeting Held in Bahjoi Key Decisions on Vehicle Regulations and Road Safety

स्कूलों में नहीं चलेंगे प्राइवेट वाहन, जुगाड़ वाहनों पर करें कार्रवाई : डीएम

बहजोई कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में यातायात सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनन वाहनों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 19 Nov 2024 01:10 AM
share Share

बहजोई कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में यातायात सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई और उन पर कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में डीएम ने मुख्य रूप से खनन वाहनों के एंट्री प्वाइंट की पहचान करने, मार्गों के किनारे खड़े वाहनों की चेकिंग, हिट एंड रन मामलों में मृतक आश्रितों को मुआवजा देने, और जुगाड़ वाहनों को बंद करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्कूलों में प्राइवेट वाहनों के संचालन को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और टिपिकल कॉमर्शियल वाहनों पर पीली पट्टी लगाने की बात की। इसके अलावा, सड़क दुर्घटनाओं के दौरान त्वरित जानकारी देने वाले नागरिकों को सम्मानित करने की योजना बनाई गई। सड़क किनारे स्थित ढाबों पर शराब की बिक्री की समस्या पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इन ढाबों पर कार्रवाई की जाए और ऐसे ढाबों को चिन्हित किया जाए जो सड़क पर शराब बेचते हैं। इसके अलावा, शुगर मिलों के ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर और लाल कपड़े पर रिफ्लेक्टर पट्टी लगाने के निर्देश भी दिए गए। अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग, अभियोजन मामलों की स्थिति, गवाहों की स्थिति और ई-प्रॉक्सीक्यूशन फीडिंग पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मामलों के शीघ्र निपटारे को प्राथमिकता दी। बैठक में एडीएम प्रदीप वर्मा, एसडीएम वंदना मिश्रा, डिप्टी कलक्टर निधि पटेल, अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश, क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें