Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTraffic Rule Violations Lead to Tragic Accident in District Awareness Campaign Launched

ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, बाइक पर पांच से सात सवार

Sambhal News - जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन आम हो गया है। बाइक पर अधिक लोग बैठकर बिना हेलमेट यात्रा कर रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। हाल ही में एक मां और उसके छह महीने के बेटे की बाइक दुर्घटना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 12 May 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, बाइक पर पांच से सात सवार

जिले में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाना मानो आम बात हो गई है। सड़क पर निकलते ही ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं, जो किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। बाइक पर दो या तीन नहीं, बल्कि पांच से सात लोग बैठकर यात्रा कर रहे हैं, वो भी बिना हेलमेट और पूरी तरह से लापरवाही भरे अंदाज में। यातायात पुलिस ने 'परवाह' नाम से जागरूकता और चेकिंग अभियान शुरू किया है। इसके तहत हेलमेट न पहनने वालों, ओवरलोडिंग करने वालों और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के चालान किए जा रहे हैं। जगह-जगह लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, बावजूद इसके सड़क पर स्थिति ज्यादा नहीं बदली है।

चौंकाने वाली बात यह है कि कई मामलों में बाइक पर छोटे बच्चों को भी गोद में बैठाकर यात्रा की जा रही है। ऐसे में एक झटका या ब्रेक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। आठ मई को हुई थी महिला और मासूम बेटे की मौत संभल। नखासा थाना क्षेत्र में भोलेश्वर चौकी के पास असमोली क्षेत्र के गांव मदाला निवासी पारूल और उसके छह महीने के मासूम बेटे निशांत की मौत हुई थी। वह बाइक पर बैठकर पति प्रशांत और नंद के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही थी। बाइक अनियंत्रित होने पर मां बेटे सड़क पर गिर गए थे और पीछे से आ रहे ट्रक से कुचलकर पारूल व मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हुई थी। पुलिस कर रही चालान, पर जागरूकता जरूरी: टीएसआई यातायात प्रभारी दुष्यंत कुमार का कहना है कि रोजाना दर्जनों चालान किए जा रहे हैं, फिर भी लोगों में नियमों को लेकर गंभीरता नहीं है। उन्होंने अपील की है कि लोग खुद की और दूसरों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें