Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTraffic Restrictions on Sambhal-Hassanpur Road for Makar Sankranti Pilgrimage

ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्ट किया रूट, हसनपुर मार्ग पर रोके गए भारी वाहन

Sambhal News - मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर, संभल-हसनपुर मार्ग पर मंगलवार को बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन की योजना बनाई है ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 14 Jan 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on

मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान के मद्देनजर संभल-हसनपुर मार्ग पर मंगलवार को दिनभर बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। जिससे तिगरीधाम जाने वाले श्रद्धालुओं को दुश्वारियों का सामना नहीं करना पड़े। ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार शाम को ही शहर में दो स्थानों पर रूट डायवजर्ट कर दिया। तिगरीधाम पर मकर संक्रांति पर्व पर हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे। ऐसे में गंगा स्नान करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दुश्वारियों का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए गजरौला की तरफ शहर से बड़े वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। यातायात प्रभारी प्रमोद मान ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद तक संभल-हसनपुर मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन नहीं होने दिया जाएगा। चौधरी सराय चौराहे से गजरौला जाने वाले वाहनों को अनूपशहर होकर भेजा जाएगा। वहीं वाजिदपुरम बाईपास पर भी डायवर्जन होगा। वहां से बड़े वाहनों को मुरादाबाद की तरफ भेजा जाएगा। किसी भी हाल में दोपहर बाद तक बड़े वाहनों का हसनपुर मार्ग पर आवागमन नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें