सिरसी में मुरादाबाद रोड पर लगा दो किमी लंबा जाम, लोग हुए परेशान
Sambhal News - नगर पंचायत सिरसी में मुरादाबाद मार्ग पर गुरुवार को दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम का मुख्य कारण सड़क निर्माण कार्य था, जिससे यातायात बाधित हुआ। एक घंटे तक फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा,...
नगर पंचायत सिरसी में गुरुवार को मुरादाबाद मार्ग पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे लोग करीब एक घंटे तक परेशान रहे। मार्ग पर जाम का मुख्य कारण सड़क निर्माण कार्य था, जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया। हालांकि, जाम खुलवाने के लिए पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सिरसी में मुरादाबाद रोड पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। गुरुवार की शाम पांच बजे करीब रोड पर जाम लग गया। जाम लगने से सड़क पर एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में बस, ऑटो और निजी वाहनों समेत बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे। ऐसे में लोग एक घंटा जाम में फंसे रहे। जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक ही लेन पर यातायात चलने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों ने जाम को लेकर पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाए। लोगों ने कहा कि मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं बनाई गई थी। जाम को हटाने के लिए पुलिस भी मौके पर देर से पहुंची और यातायात बहाल करने में कोई सक्रियता नहीं दिखाई। स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।