सिरसी में ट्रक खराब होने से लगा लंबा जाम, पुलिस ने खुलवाया
Sambhal News - नगर पंचायत सिरसी में मुरादाबाद रोड पर रविवार की सुबह ट्रक खराब होने से एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया, जिससे 35 मिनट बाद यातायात सुचारू हो सका। जाम से...
नगर पंचायत सिरसी में मुरादाबाद रोड पर रविवार की भोर में सड़क पर ट्रक खराब हो गया। जिसकी चलते एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक को ट्रैक्टर से खींचकर रोड के साइड में किया। जब ताकर जाम खुला। सिरसी में संभल मुरादाबाद रोड पर सय्यद जमालुद्दीन उर्फ दादा मखदूम की मजार के सामने रविवार की सुबह 6 बजे ट्रक खराब हो गया। ट्रक ड्राइवर ने काफी प्रयास किया, लेकिन ट्रक ठीक नहीं हो सका। इसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम सिरसी की टंकी से लेकर रेलवे क्रॉसिंग तक फैल गया और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई। जाम की स्थिति करीब 35 मिनट तक बनी रही। जिसके बाद सिरसी पुलिस चौकी को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया। जिससे यातायात सुचारू हो सका। ऐसे में पुलिस को कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी। जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।