Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTraffic Jam at Babarala Weekly Market Railway Crossing on Bareilly-Aligarh Route

बबराला रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग

Sambhal News - बरेली-अलीगढ़ रेल मार्ग पर बबराला साप्ताहिक बाजार के पास रेलवे फाटक पर प्रतिदिन जाम लग जाता है, जिससे नगरवासियों को परेशानी होती है। रेलगाड़ियों के परिचालन के दौरान सड़क पर लंबी कतारें लग जाती हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 1 Feb 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
बबराला रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग

बरेली-अलीगढ़ रेल मार्ग पर बबराला साप्ताहिक बाजार के पास स्थित रेलवे फाटक पर प्रतिदिन जाम लग जाता है। इससे नगरवासियों सहित इस मार्ग से चलने वाले सैकड़ों वाहन प्रतिदिन जाम में फंस जाते हैं। बरेली-अलीगढ़ रेल मार्ग पर बबराला से अनूपशहर सड़क मार्ग स्थित है। इस रेल मार्ग पर कई रेलगाड़ियों का परिचालन लगा रहता है। रेलगाड़ियों के आने-जाने के क्रम में रेल विभाग द्वारा रेलवे फाटक बंद कर दिया जाता है। इस बीच सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। डीपी यादव ने कहा कि बबराला लाइन पार साप्ताहिक बाजार मंगलवार व शुक्रवार को लगने पर स्थिति ऐसी हो जाती है कि काफी लंबा जाम लग जाता है। बजट में ओवरब्रिज की घोषणा हो। राहुल यादव ने कहा कि रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण होना चाहिए जिससे जाम से निजात मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें