Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलTraffic Chaos at Bahjoi Due to Illegal Mining During Sambl Kalki Festival

बहजोई बाईपास हुआ जाम, रात में खनन वाहनों ने रोक दी ट्रैफिक

बहजोई बड़ा मैदान में चल रहे संभल कल्कि महोत्सव के दौरान अवैध खनन वाहनों के कारण भीषण जाम लग गया। एंबुलेंस भी जाम में फंस गई थी, जिससे मरीज की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 2 Oct 2024 09:48 PM
share Share

बहजोई बड़ा मैदान में चल रहे संभल कल्कि महोत्सव के लिए प्रशासन ने बाईपास से बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया है। मंगलवार रात बहजोई बाईपास चौराहे पर अवैध खनन वाहनों के चलते रात में भीषण जाम की स्थिति बन गई। जाम में सैकड़ों वाहनों के साथ एंबुलेंस फंस गई। करीब एक घंटे जाम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और खनन वाहनों का चालान किया। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। संभल कल्कि महोत्सव कार्यक्रम बहजोई के बड़ा मैदान में चल रहा है। मंगलवार शाम को हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार का कार्यक्रम था। जिस कारण हजारों की भीड़ उमड़ी थी। पुलिस ने एहतियातन बड़े वाहनों को बहजोई बाईपास से तेली मार्ग पर रूट डायवर्ट कर दिया। करीब 11 बजे जब कार्यक्रम के बाद निकलने लगे तो बाईपास चौराहे पर आड़े तिरछे खड़े खनन वाहनों से जाम लग गया।

जाम में जुनावई सीएचसी से रेफर होकर महिला मरीज को ला रही एंबुलेंस भी फंस गई। एंबुलेंस सायरन बजाती रही, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। जब मरीज की तबीयत ज्याद बिगड़ी और लोगों ने जाम की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने खनन वाहनों को साइड कर जाम खुलवाया और उनका चालान भी किया।

बहजोई और कई क्षेत्र अवैध खनन को लेकर चर्चा में

बहजोई और जनपद के कई क्षेत्र अवैध खनन को लेकर चर्चा में हैं। डंपर और ट्रैक्टर-ट्राली रात के अंधेरे में सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं, जिससे न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से यह अवैध धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। प्रशासन इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है।

खनन माफिया के प्रभाव से पूरा क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर रातभर भारी वाहनों की आवाजाही से न केवल जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बल्कि पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है। ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रालियों की वजह से लगातार धूल और धुएं का गुबार बना रहता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। इस अवैध खनन से सरकारी राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों की अनदेखी और मिलीभगत के चलते यह अवैध धंधा बिना किसी रुकावट के जारी है। खान अधिकारी मो. हलीम ने बताया कि रात्रि में खनन की अनुमति नहीं है। रात्रि में अभियान चलाकर अवैध खनन पर कार्रवाई की जा रही है। रात्रि में चौराहे पर मिले तीन खनन डंपर पर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें