फोटो-- दो बाइकों की आपस में भिड़ंत, तीन घायल
Sambhal News - मेरठ बदायूं हाईवे पर दो बाइकों की आपस में भिड़ंत होने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उन्हें पहले उपचार के बाद उच्च केंद्र रेफर कर दिया। यह...
थाना क्षेत्र के मेरठ बदायूं हाईवे पर दो बाइकों की आपस में भिड़ंत होने पर दुघर्टना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से पहुंच कर तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जबकि चिकित्सकों ने तीनों घायलों को प्रथम उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जुनावई थाना क्षेत्र के मेरठ बदायूं हाईवे पर शाम सात बजे करीब दो बाइक सवारों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। वहीं इस दुघर्टना में तीनों सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप घायल हो गए। वहीं इस दुर्घटना में धनारी थाना क्षेत्र के मुड़ैना गांव के रहने वाले द्रोज कुमार 22 वर्ष पुत्र सुरेश, सहसवान थाना क्षेत्र के वाजिदपुर ससुराल जा रहा था। जबकि बैरपुर महराजी बस स्टैंड पर प्राइवेट चिकित्सक डॉक्टर संजू उर्फ अजीत कुमार 50 वर्ष एवं मैडिकल स्टोर संचालक चन्द्रपाल सिंह 25 वर्ष सहित दोनों लोग एक बाइक पर सवार होकर वैरपुर महराजी से बैरपुर सेवा गांव में अपने आवास पर जा रहे थे। तभी वैरपुर महराजी बस स्टैंड पर दोनों बाइकों की आपस भिड़ंत होने पर तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। तभी सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची वैरपुर चौकी पुलिस ने तीनों घायलों को जुनावई सीएचसी में एडमिट कराया है। वहीं सीएचसी में तीनों घायलों को अस्पताल में प्रथम उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।