बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल
Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र में धनारी-दिनौरा मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब बीरेश ने सड़क पर आए कुत्ते को बचाने की कोशिश की। दोनों बाइकों के सवार घायल हुए, जिन्हें...
धनारी थाना क्षेत्र के धनारी-दिनौरा मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक सवार ने अचानक रास्ते में आए कुत्ते को बचाने की कोशिश की। गांव जयरामनगर निवासी बीरेश अपने साथी संतोष के साथ किसी काम से धनारी जा रहा था। जैसे ही वे काखर गांव से आगे बढ़े, अचानक एक कुत्ता सड़क पर आ गया। बीरेश ने अपनी बाइक को कुत्ते से बचाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान सामने से आ रही बंदरई कमालगढ़ निवासी जयबीर की बाइक से टकरा गया। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत घायलों को संभाला और उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए बहजोई ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।