टैंपो की टक्कर से तीन दिन के नवजात की मौत, तीन घायल
Sambhal News - गुन्नौर कोतवाली इलाके में बुधवार को तेज रफ्तार टेंपो ने एक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नवजात की मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन लोग घायल हो...
संभल/गुन्नौर। हिन्दुस्तान संवाद
गुन्नौर कोतवाली इलाके में बुधवार को तेज रफ्तार टेंपो ने एक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नवजात की मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया है।
क्षेत्र के गांव काशीपुर निवासी खुशीराम का तीन दिन का बेटा बीमार था। गवां से दवा दिलाने के बाद खुशीराम पत्नी प्रीति व चाचा प्रेमपाल के साथ बाइक से घर लौट रहा था। बबराला जुनावई मार्ग पर नेहरू चौक के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गिर गए। प्रेमपाल के हाथ से तीन दिन का नवजात छिटककर दूर जा गिरा। आसपास के लोगों ने टेंपो चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सक ने नवजात को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों को भर्ती कर उपचार किया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।