नखासा में चोरों ने दो घरों से लाखों का सामान किया चोरी
नखासा थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों से नगदी, जेवर और मेंथा तेल समेत लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। जानकारी होने पर पीड़ित ग्रामीण थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर...
नखासा थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों से नगदी, जेवर और मेंथा तेल समेत लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। जानकारी होने पर पीड़ित ग्रामीण थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी।
थाना क्षेत्र के गांव धीमरखेड़ी निवासी खलील अहमद बुधवार रात को घर में सो रहे थे। उनके परिजन भी घर में सोए हुए थे। रात को किसी समय चोर घर में दाखिल हो गए और कमरे में रखा मेंथा तेल, सोने-चांदी के जेवर, बर्तन, नगदी समेत एक लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। खलील अहमद के घर में चोरी करने के बाद चोर गांव के ही आकिल के घर में घुस गए। यहां चोरों ने 11 हजार रुपए, सोने-चांदी के जेवर, कपड़े, बर्तन समेत एक लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। दोनों घरों से चोरी करने के बाद चोर सामान समेट कर भाग गए। गुरुवार सुबह को ग्रामीणों को जानकारी हुई। तो पीड़ित थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी।
नहीं थम रहा चोरों का आतंक
थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस अभी लाखों रुपए एटीएम से उड़ाने के मामले में अपराधियों का पता नहीं लगा पाई है। एटीएम कांड का खुलासा करने में उलझी पुलिस के लिए चोर-बदमाश चुनौती दे रहे हैं। तीन दिन पहले गांव धीमरखेड़ी के जंगल से चोर किसान के नलकूप से समर्सिबल का स्टार्टर, केवल आदि सामान चोरी कर ले गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।