चार दिन बीतने के बाद भी बदमाशों को नहीं पकड़ पाई पुलिस
Sambhal News - सोमवार रात ऐंचवाड़ा डींगर गांव में बदमाशों ने एक फौजी के घर में घुसकर करीब तीन लाख रुपये का सामान चुरा लिया। उन्होंने पहले खिड़की तोड़ी और फिर पड़ोसी के घर में भी चोरी की। जब पीड़ित ने आवाज दी, तो...
ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के ऐंचवाड़ा डींगर गांव में सोमवार रात खिड़की तोड़कर फौजी के घर में घुसे बदमाशों ने नकदी-जेवर समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान समेटा था। उसके बाद बदमाशों ने पूर्व प्रधान के घर की छत पर बने कमरे में रखे संदूक से नकदी-जेवर समेट लिया। जाग होने पर फायरिंग कर भाग गए थे। पुलिस शुक्रवार को भी बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। पीड़ित परिवारों ने बदमाशों की गिरफ्तारी कर खुलासे की मांग उठाई है। ऐंचवाड़ा डींगर गांव निवासी मेहकार सिंह का गांव के बाहर मकान है। सोमवार रात करीब 12 बजे बदमाश कमरे में रास्ते के तरफ लगी खिड़की की जाली तो तोड़कर अंदर घुसे थे और अलमारी से नकदी-जेवर समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान समेट लिया था। उसके बाद बदमाश पड़ोस में ही महाराज सिंह के घर में दीवार फांदकर घर में घुसे थे और छत पर बने कमरे में का ताला तोड़कर संदूक से करीब चार हजार रुपये और जेवर समेट ले गए थे। आहट होने पर घर के बरामदे में सो रहे महाराज सिंह के भाई नरेंद्र ने बदमाशों को ललकारा था। जिस पर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए थे। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में पीड़ित परिवार से जानकारी लेने के बाद रिपोर्ट दर्ज की लेकिन शुक्रवार को भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई। थानाध्यक्ष डॉ. रूकमपाल सिंह ने बताया कि पुलिस विवेचना कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।