चोरों ने 9 किसानों के नलकूप से लाखों का सामान किया चोरी
Sambhal News - बहजोई थाना क्षेत्र के पंवासा व अतरासी गांव में चोरों ने एक दर्जन से अधिक निजी नलकूपों से स्टार्टर व अन्य सामान चुरा लिया। इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। किसान पुलिस चौकी पहुंचे और अज्ञात...

बहजोई थाना क्षेत्र के पंवासा व अतरासी गांव में शनिवार की देर रात बेखौफ चोरों ने एक दर्जन से अधिक निजी नलकूपों से स्टार्टर व अन्य सामान चोरी कर लिया। जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। थाना बहजोई क्षेत्र गांव पंवासा निवासी अखिलेश पुत्र प्रेमपाल, नीतू पुत्र गोपाल, राजेश पुत्र जगदीश सिंह, पप्पू पुत्र बागड़ी अतरासी निवासी आरामी पुत्र मोजी, रामवीर पुत्र रोहन, खचेडू पुत्र जागन, छोटे पुत्र ज्ञान सिंह, कालीचरन पुत्र ज्ञान सिंह नलकूपों का ताला लगाकर घर आ गए। देर रात बेखौफ चोरों ने नलकूप के ताला व कोठरी में नकब लगाकर केबिल, स्टार्टर व अन्य सामान चोरी कर लिया। जब किसान सुबह में नलकूप पर पहुंचे तो ताला व नकब लगा देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित किसान पंवासा पुलिस चौकी पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों की सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।