Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलThe working organization 39 s XEN reprimanded for finding flaws at the funeral site

अंत्येष्टि स्थल पर खामियां मिलने पर कार्यदायी संस्था के एक्सईएन को फटकार

संभल/बबराला। कस्बा बबराला के गंगाघाट राजघाट पर ग्राम पंचायत मीरमपुर द्वारा अंत्येष्ठि स्थल का निर्माण किया गया। गुन्नौर विधायक व जिलाधिकारी ने फीता...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 27 Jan 2021 12:50 PM
share Share

संभल/बबराला। कस्बा बबराला के गंगाघाट राजघाट पर ग्राम पंचायत मीरमपुर द्वारा अंत्येष्ठि स्थल का निर्माण किया गया। गुन्नौर विधायक व जिलाधिकारी ने फीता काटकर अंत्येष्ठि स्थल का लोकार्पण किया। अंत्येष्ठि स्थल पर खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के एक्सईएन को फटकार लगाई और 24 घंटे में खामियां दूर करने के निर्देश दिए। राजघाट गंगा के किनारे मीरमपुर ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रूपए की लागत से अंत्येष्ठि स्थल का निर्माण किया गया है। अंत्येष्ठि स्थल बन जाने से लोगों को शवों का अंतिम संस्कार करने में काफी राहत मिलेगी क्योंकि बरसात के मौसम में शव का अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ती थीं लेकिन अब लोगों को इसका फायदा होगा। मंगलवार को जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह व गुन्नौर विधायक अजीत कुमार ने फीता काटकर अंत्येष्ठि स्थल का उदघाटन किया। इस दौरान अंत्येष्ठि स्थल पर कुल खामियां पाई गईं। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के एक्सईएन को फटकार लगाई और 24 घटे में खामियां दूर करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सीडीओ उमेश कुमार त्यागी, एसडीएम प्रेमचंद यादव, अखिलेश अग्रवाल, डीपी यादव, संजीव कुमार, विपिन यादव, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें