Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsThe observer gave instructions for speeding up the counting of votes
प्रेक्षक ने दिए मतगणना में तेजी के निर्देश
Sambhal News - संभल/मनोटा। असमोली के किसान इंटर कालेज में प्रेक्षक बीराम शास्त्री ने मतगणना का जायजा लिया। जानकारी मिली कि मतगणना धीमी गति से चल रही है। प्रेक्षक...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 4 May 2021 06:51 PM
संभल/मनोटा। असमोली के किसान इंटर कालेज में प्रेक्षक बीराम शास्त्री ने मतगणना का जायजा लिया। जानकारी मिली कि मतगणना धीमी गति से चल रही है। प्रेक्षक ने निर्वाचन अधिकारी सचिन गांधियान को जल्द ही मतगणना पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिए। इसी बीच क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर जीते प्रत्याशी ने शिकायत की कि काफी देर बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है। प्रेक्षक ने निर्वाचन अधिकारी को जल्द ही प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया। करीब पैंतालीस मिनट तक रुके प्रेक्षक ने मतगणना पर नजर रखी तो वोटों की गिनती का कार्य तेज होने लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।