Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsThe market of clothes started getting warmer during the cold season

सर्द मौसम में ‘गर्म होने लगा कपड़ों का बाजार

Sambhal News - मौसम का मिजाज बदलने पर सर्दी का अहसास होने लगा है तो गर्म कपड़ों की खरीदारी भी जोर पकड़ने लगी है। सोने के इस्तेमाल से लेकर पहनने के लिए गर्म कपड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 3 Nov 2020 06:56 PM
share Share
Follow Us on

.संभल में मौसम के बदले मिजाज से सुबह और शाम को होने लगा सर्दी का अहसास, बचाव के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी में हुई शुरु

संभल। हिन्दुस्तान संवाद

मौसम का मिजाज बदलने पर सर्दी का अहसास होने लगा है तो गर्म कपड़ों की खरीदारी भी जोर पकड़ने लगी है। सोने के इस्तेमाल से लेकर पहनने के लिए गर्म कपड़े खरीदे जा रहे हैं। लॉकडाउन में कपड़ा कारोबार बेहद मंदा रहा सो अब व्यापारियों के चेहरों पर रौनक दिख रही है। व्यापारियों ने कुछ और दिनों में कारोबार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जाहिर की है।

मौसम परिवर्तित होने के साथ ही सर्दी भी बढ़ती जा रही है। सुबह के वक्त सर्दी का अहसास ज्यादा हो रहा है तो दिन ढलने के साथ ही सर्दी बढ़ जाती है। दोपहर में धूप निकलने के कारण सर्दी का उतना अहसास नहीं हो रहा है। बहरहाल, सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करने में जुट गए हैं। बाजार से लेकर मुख्य मार्गों के किनारे लगी दुकानों पर कंबल, शॉल, स्टॉल, चादरों के अलावा कार्डिगन, जैकेट, स्वेटर की खरीदारी हो रही है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही ग्राहकों ने दुकानों पर गर्म कपड़े खरीदने के लिए दस्तक देनी शुरू कर दी है, सो व्यापारियों में भी उत्साह का माहौल बना है। व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन में कारोबार ठप ही रहा। कई महीने कारोबार पर संकट के बादल मंडराए रहने के बाद अब जाकर सर्दी के मौसम में कारोबार के पनपने की उम्मीद है। हालांकि, अभी गर्म कपड़ों की खरीदारी रफ्तार नहीं पकड़ पाई है लेकिन, आने वाले दिनों में कारोबार तरक्की करेगा, ऐसा मानना व्यापारियों का है।

पानीपत के कंबल और लुधियाना के शॉल की धूम

संभल। शहर में मुख्य मार्गों के किनारे कई लोग गर्म कपड़ों की दुकानें लगा रहे हैं। इन दुकानों पर गर्म कपड़े अलग-अलग कीमतों में मौजूद हैं। संभल के एक मार्ग पर दुकान पर पानीपत का कंबल और लुधियाना का शॉल बेचा जा रहा है तो अहमदाबाद की गर्म तौलिया मौजूद है। सैफनी में तैयार बच्चों के झूलों की बिक्री भी हो रही है। खास बात यह है कि गर्म कपड़ों की कीमतें ज्यादा नहीं है। आम आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए कीमतें लागू की गई हैं। दुकानदार कहते हैं कि गर्म कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई है। आने वाले समय में काम और रफ्तार पकड़ेगा।

बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गंभीर

संभल। सर्द मौसम में खासकर बच्चों को परेशानी हो सकती है। इसलिए महिलाओं ने बच्चों को सर्दी से सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाए हैं। दुकानों पर महिलाएं बच्चों के लिए गर्म कपड़े खरीद रही हैं। बच्चों के गर्म शूट, मोजे और टोपे आदि की खरीदारी हो रही है। महिलाओं का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए गर्म कपड़े खरीदे जा रहे हैं।

क्या बोले दुकानदार-

वर्जन-

.मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई है। लोग मोलभाव करके कपड़े खरीद रहे हैं। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी तो बिक्री भी जोर पकड़ेगी। उम्मीद है कि इस बार कारोबार अच्छा रहेगा।

मोहम्मद असलम अंसारी

वर्जन-

लॉकडाउन में कारोबार मंदा रहा क्योंकि, ज्यादा समय तक दुकान बंद ही रही। अब सर्दी का मौसम शुरू हो गया है तो लोग अपनी जरूरत के मुताबिक गर्म कपड़े खरीद रहे हैं। आने वाले दिनों में कपड़ों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

शुभम गुप्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें