संभल जिले में दरोगा समेत दस संक्रमित मिले
Sambhal News - संभल जिले में बुधवार को दस कोरोना केस सामने आए। नखासा थाने के दरोगा को भी संक्रमण ने चपेट में ले लिया। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों को आइसोलेट कराने...
संभल जिले में बुधवार को दस कोरोना केस सामने आए। नखासा थाने के दरोगा को भी संक्रमण ने चपेट में ले लिया। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों को आइसोलेट कराने में जुट गया।
संभल में थाना नखासा के 42 वर्षीय दरोगा को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहजादी सराय में 58 साल की महिला संक्रमित पाई गई है। गांव सैदपुर के 46 वर्षीय व्यक्ति और पुरानी मस्जिद हिन्दूपुरा खेड़ा के 32 वर्षीय युवक को संक्रमण ने चपेट में लिया है। चन्दौसी में गांधी रोड की 30 वर्षीय महिला संक्रमण की चपेट में आई है। सैजनी के 29 वर्षीय व्यक्ति, मोती स्ट्रीट के 24 वर्षीय युवक को संक्रमण ने चपेट में लिया है। बहजोई में गोलागंज बड़ा बाजार के 53 वर्षीय व्यक्ति, रायपुर कला में 55 साल के व्यक्ति, गुन्नौर में मुहल्ला हास्पिटल की 51 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।