Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTeenager Files Complaint Against Friends for Molestation and Humiliation in Assam

दिल्ली में नौकरी के बहाने युवती से छेड़छाड़, तीन पर केस

Sambhal News - असमोली में एक युवती ने अपनी सहेली और दो अन्य युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ और जातिसूचक अपमान का मामला दर्ज कराया है। युवती को दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सलीम और अन्य आरोपियों ने उसे गाड़ी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 4 Jan 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on

असमोली। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपनी सहेली और दो अन्य युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि वह क्षेत्र की एक कोचिंग सेंटर लाइब्रेरी में अपनी सहेली तराना के साथ पढ़ने जाती थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। बाद में तराना ने युवती की दोस्ती सलीम से कराई। सलीम ने दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती को अपने साथ चलने के लिए राजी किया। सलीम, तराना और एक अन्य व्यक्ति युवती को गाड़ी में बैठाकर दिल्ली ले जाने लगे। जैसे ही गाड़ी मनौटा पुल के पास पहुंची, गाड़ी रोककर आरोपियों ने युवती को पास के गन्ने के खेत में ले जाकर छेड़छाड़ की। जब युवती ने विरोध किया और शोर मचाया, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख सलीम, तराना और एक अन्य आरोपी युवती को वहीं छोड़कर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें