Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTeenager Commits Suicide in Mansoorpur Mafi Village Due to Father s Harassment

किशोरी ने जहर खाकर दी जान, पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Sambhal News - असमोली थाना क्षेत्र के मंसूरपुर माफी गांव में किशोरी सनम फातिमा ने अपने पिता की हरकतों से परेशान होकर जहर खा लिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 10 March 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी ने जहर खाकर दी जान, पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

असमोली थाना क्षेत्र के मंसूरपुर माफी गांव में पिता की हरकतों से परेशान होकर किशोरी ने जहर खाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मृतका के मामा की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मृतका की बड़ी बहन ने भी पिता पर परेशान करने का आरोप लगाया है। वहीं गांव में चर्चा है कि पिता ने ही जहर देकर बेटी को मार दिया। थानाक्षेत्र के मंसूरपुर माफी गांव निवासी नवाब की 16 वर्षीय बेटी सनम फातिमा ने शनिवार रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। देर रात हालत बिगड़ने पर परिजन निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह को घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर थाना पुलिस गांव पहुंची और मृतका के परिवार व गांव के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। अमरोहा जिले में डिडौली थानांतर्गत फतेहपुर निवासी मृतका का मामा गुलाम रब्बानी मंसूरपुर माफी पहुंचा और अपने बहनोई नवाब के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। गुलाम रब्बानी ने आरोप लगाया कि उसके बहनोई की गलत हरकतों की वजह से ही भांजी सनम फातिमा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गुलाम रब्बानी की तहरीर पर नवाब के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, बड़ी बेटी ने भी लगाए आरोप

मंसूरपुर माफी गांव में जहरीला पदार्थ खाने से किशोरी की मौत के बाद गांव में चर्चा है कि पिता ने ही जहर देकर बेटी को मार दिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वहीं मृतका की बड़ी बहन भी मामा के साथ थाने पहुंची और पिता पर आरोप लगाया कि वह उसे भी परेशान करता था। जिस कारण वह घर छोड़कर मामा के घर रह रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।