Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलTeen Girl Shot Dead in Ambala Police Investigate Murder Case

तेज रफ्तार कार सवारों ने बाइक रोक छात्रा को मार दी गोली, मौत

संभल में एक छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी गई। 14 वर्षीय बबीता अपनी मां के साथ गाजियाबाद से लौट रही थी, तभी कार सवार दो लोगों ने उन पर हमला किया। बबीता को दो गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 19 Sep 2024 07:26 AM
share Share

संभल। कैलादेवी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात मां के साथ गाजियाबाद से घर लौट रही छात्रा को कार सवार दो लोगों ने उस समय गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जब वह सौंधन से भाई और मां के साथ घर जा रही थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। भमौरी पट्टी गांव में बुधवार रात को दिल दहलाने वाली घटना घटी। गाजियाबाद के साहिबाबाद में नौकरी करने वाले पीतम सिंह का बेटा नीरज बुधवार देर रात गाजियाबाद से आ रही अपनी मां ब्रजवती और 14 साल की बहन बबीता को सौंधन से बाइक पर लेकर घर लौट रहा था, जब एक तेज रफ्तार कार ने गांव के पास उन्हें रास्ते में रोक लिया। नीरज ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और बहन सौंधन शाम करीब 8 बजे बस से उतरे थे। बारिश होने के चलते मां और बहन ने नीरज को बाइक ले आने को कहा। बारिश चलती रही, जिसके कारण रात करीब साढ़े दस बजे नीरज मां-बहन को बाइक पर बैठाकर घर लौट रहा था।

जैसे ही वे भमौरी पट्टी गांव के पास जूनियर स्कूल के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से आकर रुकने पर मजबूर कर दिया। नीरज का कहना है कि कार से दो लोग उतरे जिनके हाथों में तमंचा थे। खतरा महसूस होते ही नीरज ने भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने बबीता पर गोली चला दी। बबीता को दो गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर फिर कार लेकर फरार हो गए। नीरज के शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और एएसपी श्रीशचंद्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, जबकि परिवार शोक में डूबा हुआ है।

एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि दो लोगों पर रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है, और जल्द ही जांच के नतीजे सामने आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें