Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTechnician massacre Police interrogating people of Amroha and Moradabad as well

टेक्नीशियन हत्याकांड : अमरोहा व मुरादाबाद के लोगों से भी पूछताछ कर रही पुलिस

Sambhal News - असमोली थाना इलाके में सोमवार की रात हुई मोबाइल कंपनी के टेक्नीशियन हत्या मामले में पुलिस मृतक के परिजनों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। इसके अलावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 12 May 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

संभल/असमोली। हिन्दुस्तान संवाद

असमोली थाना इलाके में सोमवार की रात हुई मोबाइल कंपनी के टेक्नीशियन हत्या मामले में पुलिस मृतक के परिजनों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस की एक टीम अमरोहा, जबकि दूसरी टीम मुरादाबाद पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई क्लू नहीं मिल पाया है।

क्षेत्र के गांव हीरापुर निवासी मुरादाबाद की मोबाइल कंपनी में टेक्नीशियन दिनेश कुमार की सोमवार रात दीवार फांदकर घर में घुसे सशस्त्र सात-आठ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद से ही पुलिस की दो टीमें हत्या का कारण व हत्यारों को तलाश करने में जुटी हैं। पुलिस ने बुधवार को मृतक टेक्नीशियन के परिजनों को थाने बुलाकर अलग-अलग पूछताछ कर साक्ष्य तलाशने का प्रयास किया। वहीं, एक टीम अमरोहा के तांत्रिक से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि तांत्रिक मृतक के परिवार का इलाज करता है। वहीं, दूसरी टीम मुरादाबाद पहुंचकर मृतक के साथियों व पीतलनगरी, जहां मृतक किराए पर रहता था। वहां भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को बुधवार शाम तक भी कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया। पुलिस का कहना है कि दोनों टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें