महावा नदी को पुनर्जीवित करने को बीडीओ ने सचिव एवं टीमें को दिए निर्देश
Sambhal News - संभल जनपद में बेसिक स्कूल के शिक्षक पर सरकारी नौकरी के पेपर लीक करने और सॉल्वर गैंग चलाने के आरोप लगे हैं। बीएसए ने शिक्षक को नोटिस दिया, पर अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। मामले की जांच बदायूं और प्रयागराज...
। संभल जनपद में बेसिक स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिक्षक पर सरकारी नौकरी के पेपर लीक करने, दूसरों की जगह स्वयं का फोटो लगाकर पेपर देने, नौकरी लगवाने और बड़े स्तर पर सॉल्वर गैंग संचालित करने के आरोपों की नोटिस के बाद शिक्षक ने बीएसए को नोटिस का जवाब दिया है। लेकिन, अफसर इससे संतुष्ट नहीं हैं। अब बीएसए बदायूं और परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज से जांच कराई जा रही है।
पंवासा विकास खंड के एक कंपोजिट विद्यालय में तैनात सहायक पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में बीएसए अलका शर्मा ने आरोपी शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीएसए ने नोटिस में बताया कि आरोपी शिक्षक पर लगाए गए आरोपों के संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, जिसमें उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया है।
यह मामला बदायूं जनपद से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए बदायूं के बीएसए को भी जांच के लिए पत्र लिखा गया है। जबकि, परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज से भी मामले की जांच की जा रही है। बीएसए अलका शर्मा ने कहा कि दोनों जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल, इस मामले ने शिक्षा विभाग में हलचल मचा दी है, और सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।