सब पर कृपा करने वाली गंगा की पवित्रता का रखें ध्यान: डा.संघमित्रा
संभल के कस्बा बबराला के गंगा घाट राजघाट पर दशहरे के अवसर पर गंगा आरती आयोजित की गई। गंगा आरती में बदायूं सांसद के साथ ही गुन्नौर विधायक और पार्टी के...
संभल के कस्बा बबराला के गंगा घाट राजघाट पर दशहरे के अवसर पर गंगा आरती आयोजित की गई। गंगा आरती में बदायूं सांसद के साथ ही गुन्नौर विधायक और पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। गंगाघाट पर पूजा-अर्चना के बाद गंगा आरती शुरू हुई। उसके बाद सांसद के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।
राजघाट गंगाघाट पर नित्य शाम को होने वाली मां गंगा की महाआरती में रविवार को बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य पहुंचीं। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, गुन्नौर विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंघल, बबराला चेयरमैन सुषमा यादव सहित अन्य नेता एवं अधिकारी गंगा आरती में शामिल हुए। मां गंगा के जल के बहाव की कल-कल, सुन्दर जग मगाती रंग बिरंगी लाइटों का मन मोहक दृश्य के बीच काशी के विद्वान पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण,शंखों की ध्वनि, घंटे घडियालों की आवाज में विधि विधान के साथ आरती प्रारम्भ हुई। सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि मां गंगा की आरती सदा शिव भोले नाथ और मां गंगा की असीम अनुकंपा से इस क्षेत्र और जनपद के लिए वरदान साबित होगी। इस अवसर पर एसडीएम प्रेमचंद यादव आदि मौजूद रहे।
सांसद-विधायक ने किया स्ट्रीट लाईटों का उद्घाटन
कस्बा बबराला की नगर पंचायत द्वारा 73 लाख रूपए की लागत से 125 स्थानों पर स्ट्रीट लाईट लगाकर पथ प्रकाश किया गया है। जिससे भागीरथी के तट पर आने वालों को रात्रि में राजघाट से बबराला जाने को दिक्कत नहीं हो। रविवार को बदायूं सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य एवं गुन्नौर विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने राजघाट गंगा के बबराला गंगा घाट पर फीता काटकर लाइटों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ईओ शिवलाल राम , चेयरमैन पति डीपी यादव, सीडीपीओ आशीष पटेल, आरिफ अली चेयरमैन, दानवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।